उत्तराखंड राज्य की सीमाओं पर सघन चेकिंग शुरू : मिले इनपुट के आधार पर अमृतपाल हरियाणा से होते हुए उत्तराखंड आ सकता है.

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH :’वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह के उत्तराखंड आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. इसके बाद उत्तराखंड राज्य की सीमाओं पर सघन चेकिंग शुरू कर दी गई है. उत्तराखंड पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर शक है कि अमृतपाल हरियाणा से होते हुए उत्तराखंड आ सकता है. उत्तराखंड एडीजी कानून-व्यवस्था वी. मुरुगेशन ने बताया कि पंजाब पुलिस के अलर्ट के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है.

उधमसिंह नगर, चम्पावत, हरिद्वार, देहरादून जनपदों में बॉर्डर चेक पोस्ट पर सभी पुलिसकर्मियों को अमृतपाल की फोटो के साथ तैनात किया गया है. लोकल पुलिस के साथ-साथ उत्तराखंड एसटीएफ की टीमों को भी अमृतपाल की तलाश में लगाया गया है. अमृतपाल के नेपाल भागने और उत्तराखंड में रहने की आशंका को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं.

बनबसा के भारत नेपाल सीमा से गुजरने वालों की गहनता से जांच की जा रही है सोशल मीडिया पर लोगों के इस गतिविधि में शामिल होने की बात कही जा रही है.सोशल मीडिया पर हो रही हलचल पर अब पैनी नज़र रखी जा रही है.एडीजी कानून व्यवस्था, वी. मुरुगेशन ने बताया कि सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ी सामग्री पर एसटीएफ और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल लगातार नज़र बनाये हुए हैंप्रिंट और इंटरनेट मीडिया में शनिवार को एक खबर आयी कि एनआईए ने देहरादून से एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. यह महिला काफी समय से अमृतपाल के अभियान से जुड़ी हुई थी.महिला की गिरफ्तारी हुई है या फिर केवल पूछताछ के लिए ले जाया गया है. एडीजी कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन ने एनआईए की इस कार्रवाई के लिए इंकार किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *