20 महीने बाद भी शिक्षकों और पुलिस कर्मियों की भर्ती न होने पर पूर्व सीएम ने राज्य सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कांग्रेस प्रवक्ता आर सिंह के घड़ियाली आंसू बहाने वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज कहा कि हमारी संवेदनशीलता अगर उन्हें घड़ियाली आंसू लग रही है जो हम क्या कह सकते हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार ने 60 हजार शिक्षकों और 10 हजार पुलिस की भर्ती की बात कही थी लेकिन 18 से 20 महीने सरकार को हो चुके हैं अब तक नियुक्ति नहीं हुई। पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रेसवार्ता कहा कि संसदीय सचिव बनाए जाने की चर्चा की जा रही है, जब ये विपक्ष में थे तब हमारे निर्णय को असंवैधानिक कहते थे विरोध करते थे अब ये भी वही सब काम कर रहे हैं, यह साबित करता है हमने संवैधानिक रूप से निर्णय लिया था। रमन सिंह ने कहा सरकार ने सभी नियुक्तियों पर बैन लगा दिया है, इससे बेरोजगार हताश,निराश और नाराज हैं। वहीं सरकार के अर्थव्यवस्था मजबूत होने के दावे पर कहा कि शराब से पैसा आ रहा है, GDP भी अधिक दिख रही है तो ये गरीब, बेरोजगारों और किसानों के साथ किया वादा क्यों पूरा नहीं कर रहे हैं।