कोरबा कलेक्टर संजीव झा मंगलवार को एक बार फिर एसईसीएल की मनमानी पर जमकर भड़के, कहा भूविस्थापितों को नौकरी देने के नाम पर अगर एसईसीएल प्रबंधन के अफसर मनमानी करेंगे, तो ये बर्दाश्त नही
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH कोरबा कलेक्टर संजीव झा मंगलवार को एक बार फिर एसईसीएल की मनमानी पर जमकर भड़क गये। कलेक्टर ने एसईसीएल प्रबंधन के अफसरों को चेतावनी देते हुए साफ कर दिया हैं कि भूविस्थापितों को नौकरी देने के नाम पर अगर अफसर मनमानी करेंगे, तो ये बर्दाश्त नही किया जायेगा। दिव्यांगता के नाम पर भूविस्थापित को नौकरी के लिए भटकाने के मामले में कलेक्टर ने कुसमुंडा परियोजना के CGM को नोटिस जारी कर दिया हैं। कलेक्टर के के सख्त तेवर के बाद हड़कंप मचा हुआ हैं।
कोयला उत्पादन में कीर्तिमान हासिल करने वाला एसईसीएल प्रबंधन भूविस्थापितों को उनका हक देने के नाम पर लगातार मनमानी करने से बाज नही आ रहा हैं। आलम ये हैं कि एसईसीएल प्रबंधन भूविस्थापितों की पुस्तैनी जमीन खदान के लिए अधिग्रहित करने के सालों बाद भी नियम-कानून बताकर नौकरी के लिए भटका रहे हैं। मंगलवार को जन चौपाल में कलेक्टर संजीव झा के सामने ग्राम सोनपुरी निवासी गुरूदयाल सिंह कंवर ने अपनी फरियाद लेकर पहुंचा। उसने बताया कि एसईसीएल कुसमुण्डा परियोजना के द्वारा उसकी 2 एकड़ जमीन कोयला खदान के लिए सालों पहले अधिग्रहित कर लिया गया। लेकिन नौकरी देने के वक्त वर्ष 2008 में आंख की रौशनी कमजोर होने पर मेडिकल अनफिट बताकर नौकरी नही दिया गया