राज्य शासन के चार वर्ष पूरा होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई जिला स्तरीय फोटो प्रदर्शनी
नागरिकों ने शासकीय योजनाओं की जानकारी संबंधित नि:शुल्क पुस्तिका, जनमन पत्रिका, संबंल, ब्रोसर, पाम्पलेट्स की सराहना की
– ग्रामीणों ने शासन की योजना मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की
मोहला 19 दिसम्बर 2022
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH राज्य शासन के 4 साल पूरे होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा कलेक्टोरेट परिसर मोहला में तीन दिवसीय जिला स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे नागरिकों, विद्यार्थियों, अधिकारी, कर्मचारी तथा आस-पास के ग्रामीणों ने प्रशंसा व्यक्त की। जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी स्थल पर नि:शुल्क दिए जा रहे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सेवा-जतन-सरोकार, न्याय का नया अध्याय, जनमन, संबल सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट प्राप्त कर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि फोटो प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजना की जानकारी मिली है, जिसका वे जरूरी लाभ लेंगे।
जनसपंर्क विभाग द्वारा शासन की योजनाओं से संबंधित फोटो प्रदर्शनी देखने ग्राम मोहला की सरपंच श्रीमती सरस्वती ठाकुर, वार्ड पंच, स्वसमूह की महिलाएं, शिक्षिकाएं पहुंची थी। उन्होंने जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए फोटो प्रदर्शनी एवं नि:शुल्क दिए जा रहे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सेवा-जतन-सरोकार, न्याय का नया अध्याय, जनमन, संबल सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट की सराहना की। श्रीमती सरस्वती ठाकुर ने कहा कि शासन की सुराजी गांव योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बहुत लाभप्रद है। वही गोधन न्याय योजना तथा राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों के जीवन में परिवर्तन आ रहा है। फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे महिलाओं ने शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की सराहना की। इसके साथ ही सभी ने शासन के चार साल पूरा होने पर बधाई दी। जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी में आईटीआई के छात्र-छात्राओं ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उन्होंने राज्य शासन के चार साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ग्राम भुरसाटोला से कलेक्टोरेट पहुंचे किसानों ने फोटो प्रदर्शनी में शासन की योजनाओं तथा उसके सुचारू क्रियान्वयन की प्रशंसा की।