राजनांदगांव पुलिस की ढिलाई से गृहमंत्री साहू खासे नाराज, 2 वर्ष पूर्व हुए निर्मम हत्याकांड के जांच के दिए आदेश
0 राजनांदगांव पुलिस की ढिलाई से गृहमंत्री साहू खासे नाराज, 2 वर्ष पूर्व हुए निर्मम हत्याकांड के जांच के दिए आदेश
0 गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ACS होम को विशेष टीम गठित कर हत्याकाण्ड की जांच के लिए किया आदेशित
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू राजनांदगांव जिले में 2 वर्ष पूर्व हुए निर्मम हत्याकांड की जांच में राजनांदगांव पुलिस की ढिलाई से खासे नाराज़ हैं। ज्ञात हो कि 10 सितंबर 2018 को राजनांदगांव निवास रावेन्द्र कुमार नामदेव के 23 वर्षीय पुत्र शुभम नामदेव की हत्या गला रेतकर किया गया था।राजनांदगांव पुलिस मामले में आज तक हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। मृतक के पिता के अनुसार पुलिस विभाग से जब भी इसके बारे में पूछा गया पुलिस द्वारा “जांच चल रही है” कहकर बात टाली गई। इससे परेशान होकर मृतक के पिता ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मिलकर उन्हें अपनी समस्या बताई
संवेदनशील मंत्री साहू ने विषय की गम्भीरता को समझते हुए इस मामले में अभी तक किए गए जांच का पूरा ब्यौरा मांगा है तथा अपर मुख्य सचिव गृह को नई टीम गठित कर प्रकरण के यथाशीघ्र निकाल हेतु निर्देशित किया है।