अगले दो महीनों में छत्तीसगढ़ में पीक पर होगा कोरोना,एम्स के डॉक्टरों का अनुमान — लापरवाही पड़ सकती है भारी
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर, छत्तीसगढ़ में पिछले एक माह के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार बेहद तेजी से हुआ है। संक्रमित मरीजों की संख्या अब आठ हजार के करीब पहुंच रही है। इन सबके के बीच रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के प्रमुख डॉक्टर नितिन एम नागरकर ने आगामी दो महीनों से लोगों से सतर्क रहने बात कही है।
डॉक्टर नितिन एम नागरकर ने कहा कि राज्य में फिलहाल संक्रमण के हालात और मौजूदा संकेतों को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि आने अगले दो माह राज्य में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर होगा। यानी इस दौरान लोगों को पूरी तरह से सचेत रहना होगा और सावधानी के साथ जिंदगी जीना होगा l
डॉ नागरकर ने अनुमान जाहिर किया है कि अभी मरीजों के जो आंकड़े मिल रहे हैं उससे यह संकेत स्पष्ट रूप से सामने आ रहा है कि आने वाले दो महीने राज्य में इस संक्रमण के लिहाज से काफी चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं और इसके लिए हम सब को अभी से तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में लोगों को शारीरिक दूरी और स्वच्छता के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा और सरकार को क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्था पर भी ध्यान देना होगा। संक्रमण से बचने का सिर्फ एक ही रास्ता है कि हम अपने आप को अधिक सतर्क होकर संक्रमण से सुरक्षित रखें।
उन्होंने आगे कहा कि जिस रफ्तार से अभी वायरस का प्रसार हो रहा है उसे देखकर नहीं लगता की यह अचानक रुकने वाला है। इस वायरस पर तापमान और मौसम का असर भी नहीं दिख रहा है। पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि तापमान में परिवर्तन के साथ वायरस का असर कम हो सकता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो रहा। महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश में हमने देखा कि वहां बीमारी का प्रसार तेजी के साथ होने के बाद वह डाउनफॉल पर आ गई। जिस वक्त वहां ज्यादा मामले आ रहे थे, उस वक्त छत्तीसगढ में इसका प्रसार कम था। छत्तीसगढ की तरह ही झारखंड़ में भी अभी इसका तेज प्रसार हो रहा है और इसे देखते हुए बस यही कहा जा सकता है कि आगामी दो माह तक इसके नियंत्रण में आने की संभावना नहीं दिख रही है।