01 करोड़ 46 लाख रुपए की ब्राउन शुगर बरामद, पिस्टल के साथ राजस्थान का तस्कर भी हुआ गिरफ्तार
0 महासमुंद पुलिस का दावा- यह राज्य में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
0 फिलहाल रायपुर में रहकर रैकेट चला रहा था आरोपी, अन्य राज्यों में भी सप्लाई
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : महासमुंद जिले की पुलिस ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 1 करोड़ 46 लाख रुपए का नशे का सामान बरामद हुआ है। जिले के एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में यह सबसे बड़ी बरामदगी है। इस मामले में पुलिस ने रायपुर के तेलीबांधा इलाके में रहने वाले शंकर लाल वैष्णव को पकड़ा है। यह तस्कर मूलत: जोधपुर राजस्थान का रहने वाला है। अब इससे पुलिस उन हाथों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, जहां से इतनी बड़ी तादाद में आरोपी ने ड्रग्स हासिल की। इस संबंध में पूछताछ और जांच जारी है।
एसपी ने पिछले कुछ दिनों से सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा था। मुखबीर से ड्रग्स की बड़ी डील होने की सूचना पुलिस को मिली थी। बुधवार को एक मुखबीर ने पुलिस को खबर दी कि नीले रंग के नए स्कूटर पर एक व्यक्ति रायपुर से महासमुंद जिले में ड्रग्स लेकर आ रहा है। सायबर सेल और थाना सिटी कोतवाली की टीम ने नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी। शंकर ने पुलिस को दूर से ही देख लिया और भागने लगा। इसके बाद टीम ने इसका पीछा किया और पकड़ लिया। तलाशी लेने पर इसके पास से एक आॅटोमैटिक पिस्टल, 2 नग मैग्जीन, 2 गोलियां, और हॉर्लिक्स के डिब्बों में भरी ब्राउन शूगर मिली।