निगम जोन 02 ने नहरपारा में हटाया अवैध निर्माण — सड़क पर भवन सामग्री रखकर यातायात बाधित करने पर संबंधित 5 लोगों पर 26000 रुपए किया जुर्माना
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, नगर निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार के आदेशानुसार नगर निगम जोन 2 के नगर निवेश विभाग की टीम ने जोन 2 के जोन कमिश्नर आर.के.डोंगरे की अगुवाई, जोन कार्यपालन अभियंता विनोद देवांगन, नगर निवेश उपअभियन्ता अजय श्रीवास्तव की उपस्थिति में जनशिकायतों की वस्तुस्थिति का जोन के तहत आने वाले नहरपारा का निरीक्षण किया। स्थल पर शिकायत पूरी तरह से सही मिलने पर निगम जोन 2 के नगर निवेश विभाग की टीम ने थ्री डी मशीन एवं मजदूरों की सहायता से अवैध निर्माण को अभियान चलाते हुए हटाने की कार्यवाही की। सड़क पर भवन निर्माण सामग्री रखकर यातायात को बाधित करने पर सम्बंधित 5 लोगों पर कार्यवाही करते हुए निगम जोन 2 की टीम ने कुल 26000रुपए का जुर्माना सडक बाधा शुल्क के रूप में संबंधित 5 भवन मालिकों से उन्हें भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देकर वसूला। इस तरह जोन 2 नगर निवेश की टीम ने प्राप्त जनशिकायतों का जोन स्तर पर त्वरित निदान किया।