महिला आईपीएस अधिकारी पर है रिया से राज उगलवाने की जिम्मेदारी
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : मुंबई, सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच तेजी से चल रही है। सीबीआई की टीम पूरी तन्मयता के साथ इस केस की सभी पहलुओं को खंगाल रही है। वहीं केस की एक प्रमुख आरोपी रिया चक्रवर्ती भी है जिनके जेहन में कई राज दफन है, यही राज उगलवाने की जिम्मेदारी एक ऐसे लेडिस आफिसर को दी गई है जो बेहद तेज-तर्रार है। इस मामले की जांच में जुटी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मामले की प्रमुख आरोपी रिया चक्रवर्ती पर अपना शिकंजा कस दिया है।
जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए शुक्रवार को रिया को तलब किया। मामले के प्रमुख संदिग्धों से कई दिनों तक पूछताछ करने के बाद जांच एजेंसी ने रिया को अपना बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है। सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसी के आईपीएस अधिकारी नुपूर प्रसाद और अनिल यादव रिया से पूछताछ कर रहे हैं। ये दोनों अफसर काफी तेज तर्रार माने जाते हैं। सबकी नजरें इन दोनों अधिकारियों पर टिकी हैं। रिया से सुशांत मौत मामले के राज उगलवाने की जिम्मेदारी इन्हीं दोनों अफसरों के कंधों पर है।