बुलंदशहर के डीपीएस में पढ़ने वाली तान्या सिंह को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं मे 100 प्रतिशत नंबर मिले, रोज एक टारगेट फिक्स करती और उसे खत्म करती थी
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH नई दिल्ली, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. बोर्ड रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. बुलंदशहर के डीपीएस में पढ़ने वाली तान्या सिंह को 100 प्रतिशत नंबर मिले हैं.
तान्या ने बताया कि मैं रोज एक टारगेट फिक्स कर लेती थी. उसे खत्म करती थी. तान्या ने कहा कि टीचर्स का बहुत ही ज्यादा सपोर्ट रहा. उन्होंने कहा कि मेरी मेहनत यही है कि मैं अपना रोजाना का अपना टारगेट फिक्स कर लेती थी और उसे खत्म करती थी. मैंने कभी भी घंटे नहीं गिने कि इतने घंटे पढ़ना है..
रोजाना वही करना होता था जो टारगेट फिक्स किया है. तान्या ने कहा कि हर सब्जेक्ट में से चेप्टर लेती थी और रोजाना उसे रात तक कंप्लीट करती थी. उन्होंने अपने आगे के प्लान के बारे में बताते हुए कहा कि हिस्ट्री ऑनर्स से ग्रेजुएशन और उसके बाद यूपीएससी करना चाहती हूं. तान्या ने बताया कि इस बात का ध्यान रखा कि कुछ भी छूटे नहीं और रोजाना तैयारी हो, किसी भी दिन कुछ रह न जाए. यही कंसिस्टेंसी रखी और उसी से यह रिजल्ट आया.
उन्होंने कहा कि जब यह लगता था कि बहुत देर हो गई है पढ़ते पढ़ते और अब माइंड रिलेक्स करना है तो मैं अपनी फ्रेंड्स से बात कर लेती थी या कहानी सुन लेती थी. उन्होंने कहा कि मैं किसी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं थी, सिर्फ व्हाट्सऐप पर थी, क्योंकि स्कूल के ग्रुप्स थे, ऑनलाइन क्लासेज भी हुई थीं और सब व्हाट्सऐप से कनेक्टेड थे.