कस्टम विभाग के अधिकारियों ने चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक तंजानियाई नागरिक के पास से 09 करोड़ रुपये मूल्य की करीब 1.266 किलोग्राम हेराइन बरामद की – यात्री ने निगल रखे थे हेरोइन से भरे ₹ 09 करोड़ मूल्य के कैप्सल
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH नई दिल्ली, कस्टम विभाग के अधिकारियों ने चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक तंजानियाई नागरिक के पास से 9 करोड़ रुपये मूल्य की करीब 1.266 किलोग्राम हेराइन बरामद की है.
इस शख्स ने हेराइन भरे कैप्सूल्स को निगल रखा था. जानकारी के अनुसार, अफसरों ने इस तंजानियाई नागरिक को रोका जो इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट ET335/692 से युगांडा के एंटेबे शहर से 14 जुलाई को आया था.
इस शख्स ने हेराइन भरे कैप्सूल निगल रखे थे जिसे कस्टम अधिकारियों ने बाद में बरामद कियाचेन्नई में कस्टम अधिकारियों ने इसी वर्ष मई माह में भी एक ऐसे ही मामले का खुलासा गया था. जब युगांडा के एक व्यक्ति को पकड़ा था जिसने करीब ₹ 5.56 करोड़ रुपये मूल्य के हेराइन से भरे 63 कैप्सूल निगल रखे थे.