एयर एशिया एयरलाइंस में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह जिसे 21 राज्यों की पुलिस द्वारा ढूँढा जा रहा, 335 से भी ज्यादा लोगों के साथ साइबर ठगी करने के आरोप मे 05 आरोपी गिरफ्तार

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH फरीदाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो एयर एशिया एयरलाइंस में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी कर रहा था. इस गिरोह पर 335 से भी ज्यादा लोगों के साथ साइबर ठगी करने का आरोप है. देश के करीब 21 राज्यों की पुलिस इन्हें ढूंढ रही है. पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह की छठी सदस्य की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है.

फरीदाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो एयर एशिया एयरलाइंस में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करते थे. इस गिरोह पर 300 से भी ज्यादा साइबर ठगी करने के आरोप हैं. देश के करीब 21 राज्यों की पुलिस इन्हें ढूंढ रही है. पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह की छठी सदस्य की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है.फरीदाबाद पुलिस की एनआईटी जोन की साइबर थाना पुलिस को 24 जून को एक शख्स ने शिकायत की थी कि उससे एयर एशिया एयरलाइंस में नौकरी लगवाने के नाम पर 6,80000 का फ्रॉड किया गया है.

सूचना पाकर साइबर थाना पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की. मुतीब अहमद, मोहम्मद फैयाज, ललित, मोहम्मद फईम तथा शहबाज अहमद उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मोहम्मद फहीम तथा शहबाज अहमद उत्तर प्रदेश से जबकि बाकी तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लैपटॉप, 1 कंप्यूटर, 1 मोबाइल फोन, 1 चेक बुक तथा 3 लाख 97 हजार रुपए बरामद भी किए.

पुलिस के मुताबिक अभी तक के रिकॉर्ड के अनुसार यह 335 लोगों से ठगी कर चुके हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 118, राजस्थान में 33, तेलंगाना में 33, गुजरात में 27, दिल्ली में 24 तथा केरला की 19 मुख्य वारदातें शामिल हैं. आरोपी हरियाणा में भी साइबर ठगी की 8 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *