प्रदेश में तीन स्पेशल ट्रेनें शुक्रवार से होंगी शुरू , देखे
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में तीन स्पेशल ट्रेनें शुरू हो गयी है। प्रदेश में कोरोना संकट के बीच फंसे लोगों के लिए ये बड़ी ही राहत की खबर है। इससे पहले करीब 5 महीने से ट्रेनों का परिचालन बाधित है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने प्रदेश में तीन ट्रेनों के संचालन की इजाजत दी है। 4 सितंबर से प्रदेश में ये ट्रेन सेवा शुरू होगी।
रेलवे के निर्देश के बाद 4 सितंबर से दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के साथ-साथ रायपुर-कोरबा-रायपुर एक्प्रेस स्पेशल ट्रेन और रायपुर केटी-रायपुर डेमू स्पेशल ट्रेन शुरू हो रही है। रेलवे ने दुर्ग-अंबिकापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 4 सितंबर से 29 सितंबर तक के लिए किया है, वहीं 08242 अंबिकापुर-दुर्ग स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 सितंबर से 20 सितंबर तक के लिए किया जा रहा है l
वहीं 08249 रायपुर-कोरबा रायपुर स्पेशल ट्रेन 4 सितंबर से 29 सितंबर तक के लिए चलायी जायेगी। ये ट्रेन प्रत्येक बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार व शनिवार को चलेगी, वहीं कोरबा-रायपुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार, गुरूवार, शुक्रवार व शनिवार को चलेगी, इसका संचालन 5 से 27 सितंबर तक किया जायेगा।
रायपुर-केटी रायपुर डेमू स्पेशल ट्रेन 4 सितंबर से 29 सितंबर तक चलेगी। वहीं 07816 रायपुर डेमू स्पेशल का परिचालन 5 से 30 सितंबर तक किया जायेगा।