लाईवलीहुड कालेज में विभिन्न गतिविधियां की गई आयोजित
Raipur chhattisgarh VISHESH जशपुर 12 दिसंबर 24 / छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जशपुर में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत 28 हितग्राहियों को डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स में आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। सरकार गठन के 01 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जशपुर में दिनांक 11.12.2024 एवं 12.12.2024 को रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र – छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया, उक्त प्रतियोगिता में हितग्राहियों द्वारा महतारी वंदन योजना, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, उज्जवला योजना, सौर ऊर्जा, आवास योजना एवं सोलर प्लेट से बिजली उत्पादन संबंधी सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं/गतिविधियों के बारे में रंगोली एवं पोस्टर के माध्यम से जानकारी दी गई।