बच्चों का भविष्य संवारना शिक्षकों की नैतिक जिम्मेदारी-कलेक्टर श्री व्यास
विद्यालय का परीक्षा परिणाम करें बेहतर, लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही
बैठक में अनुपस्थित होने पर बगीचा बीईओ को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
प्राचार्य कमजोर बच्चों के बेहतर परिणाम के लिए स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा लगाएं
उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम लाने वाले विद्यालय के प्राचार्यो को किया गया सम्मानित
अपार आईडी में प्रगति लाने के दिए निर्देश
Raipur chhattisgarh VISHESH जशपुरनगर 06 दिसंबर 2024/कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के सभी प्राचार्यों की समीक्षा बैठक ली और अपार आईडी, बच्चों की नियमित उपस्थिति, तिमाही परीक्षा परिणाम का प्रतिशत, सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी ली गई।
कलेक्टर ने बगीचा बीईओ को बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा के दौरान अपने स्कूलों में कमजोर परीक्षा परिणाम लाने वाले प्राचार्य और बच्चों की कम उपस्थिति वाले प्राचार्यों के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त किए और बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए विशेष प्रयास करने के सख्त निर्देश दिए हैं, अन्यथा कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
कलेक्टर ने कहा कि बच्चों का भविष्य शिक्षकों के हाथों में रहता है। और उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि वे अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें। उन्होंने कमजोर बच्चों के लिए स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा लगाने और रविवार को भी क्लास लगाने के निर्देश सभी प्राचार्यों को दिए हैं। उन्होंने कहा की हर वर्ष जशपुर जिले का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम बेहतर रहता है और जिले के विद्यार्थियों का नाम मेरिट सूची के साथ टाप 10 में रहता है। आगे भी ऐसे ही परिणाम लाने के लिए सभी प्राचार्यों को कड़ी मेहनत करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यालय में उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम लाने वाले प्राचार्यो को सम्मानित किया। इनमें टांगरगांव, शैला, गेड़ई, कुनकुरी, कोरना के प्राचार्य शामिल हैं।
कलेक्टर ने कहा कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम बेहतर करना प्राचार्यों की जिम्मेदारी है। बोर्ड परीक्षा नजदीक आ रहा है। ऐसे में कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। अपार आईडी में मनोरा विकास खंड के बीईओ को प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए हैं। फरसाबहार में अपार आईडी कार्ड में प्रगति पर संतोष जाहिर किया। कलेक्टर ने जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहा हैं उनके घर जाकर पालकों से सम्पर्क करके बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित की बात कही। अपार आईडी के लिए जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है उनका आधार कार्ड बनवाने के भी निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने बगीचा विकासखण्ड के स्कूलों में कमजोर परीक्षा परिणाम लाने वाले प्राचार्य के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त किए तथा व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने महादेवडांड, बगीचा, बिमड़ा, बरजोर, चौंगरीबहार, हथगडा़, नकबार, दोकड़ा, हर्रापाठ, सोनक्यारी, सोगड़ा, आस्ता, अलोरी, कोतबा, खरसोता, गाला, लुड़ेग, शेखरपुर, बागबहार, सिंगीबहार आदि प्राचार्य को हिदायत देते हुए कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षा लगाकर बच्चों को परीक्षा की तैयारी करवाने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री प्रशांत कुशवाहा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद भटनागर, शासकीय उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्राचार्य श्री विनोद गुप्ता सहित जिले के सभी प्राचार्य उपस्थित थे।