उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ देखी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’

Read Time:2 Minute, 57 Second

इतिहास के पन्नों से सच निकाल के सामने लाने वाली फिल्म है “द साबरमती रिपोर्ट” : उप मुख्यमंत्री श्रीअरुण साव

Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर. 29 नवम्बर 2024. उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज बिलासपुर के पीसीआर सिनेमा में अपने विधानसभा क्षेत्र लोरमी के लोगों के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी। लोरमी विधानसभा क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर के रामा मैग्नेटो मॉल स्थित पीवीआर में अपने विधायक एवं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव के साथ फिल्म का आनंद लिया। राज्य शासन द्वारा इस फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री किया गया है, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय भी अपने परिवार और साथियों के साथ फिल्म देख चुके हैं।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ फिल्म देखने के बाद कहा कि फिल्म में 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की कहानी की सच्चाई को दिखाने की कोशिश की गई है। यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का प्रयास है जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने की कोशिश की गई थी। इस फिल्म ने हिंदुत्व के खिलाफ, सनातन के खिलाफ राष्ट्रवाद के खिलाफ हुए षडयंत्र को उजागर करने का प्रयास किया है। सच को इतिहास के पन्नों से निकाल के बाहर लाने का पूरा प्रयास किया है इस फिल्म में।

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी के साथ मुंगेली जिला उपाध्यक्ष घनीराम यादव, जिला महामंत्री गुरमीत सलूजा, जिला उपाध्यक्ष अंजना दास , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वर्षा सिंह, मंडल अध्यक्ष – महाजन जायसवाल, प्रदीप मिश्रा, दिनेश साहू, श्रीमती अंकिता रवि शुक्ला – न. प अध्यक्ष लोरमी, पार्षदगण राजेंद्र सलूजा, धनेन्द्र राजपूत, सोहन डडसेना, राकेश दुबे सहित विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %