प्रदेश के एक मकान से कोबरा सांपों ने अपना घर बना रखा था, रोज-रोज कमरों से एक-एक नाग निकलते थे….

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा स्थित एक मकान से कोबरा सांपों ने अपना डेरा जमा रखा था। रोज-रोज कमरों से एक-एक नाग बाहर निकलते। इस पर मकान में रहने वाले उसे मार देते। इसके बाद भी सांपों का निकलना बंद नहीं हुआ तो घरवालों ने रेस्क्यू टीम को बुलाया। उन्होंने कमरा खोलकर करीब 8 घंटे की मशक्त के बाद दीवार तोड़ी तो सब हैरान रह गए। वहां पर एक-दो नहीं बल्कि 12 कोबरा मिले। इन सबको जंगल में छोड़ा गया है।

दरअसल, नागरदा कुर्दा गांव निवासी बृहस्पति कंवर और उनका परिवार कुछ समय से खौफ में जी रहे थे। इसका कारण था, उनके घर में कोबरा का निकलना। एक-एक कर 5 कोबरा के बच्चे निकले। उन सभी को बृहस्पति ने मार दिया। वे इतना डर गए कि कमरे के पास तक जाना छोड़ दिया। उसे खाेलने की हिम्मत ही नहीं जुटा पा रहे थे। इसके बाद भी सांपों को निकलना बंद नहीं हुआ तो वे काफी डर गए। गांव में भी बात फैल गई।बृहस्पति कंवर ने कोरबा जिले की स्नेक रेस्क्यू टीम के जितेंद्र सारथी से संपर्क किया।

इस पर जितेंद्र अपने साथी नागेश सोनी के साथ करीब 52 किमी की दूरी तय कर 2 घंटे में गांव पहुंचे। वहां बताया गया कि कमरा काफी समय से बंद हैं। सांप निकलने के बाद इतना डर हैं कि कमरा खोला ही नहीं है। इस पर टीम ने कमरे का ताला तोड़ा और एक-एक कर सामान बाहर निकालने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *