हॉकी इंडिया लीग 2024 में अपना कौशल दिखाने के लिए तैयार वेदांता के कलिंगा लांसर्स
Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर, नवम्बर 2024: वेदांता कलिंगा लांसर्स अपने दक्ष खिलाड़ियों और सुनियोजित खेल रणनीति के साथ बहुप्रतीक्षित हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार है। गौरतलब है कि यह प्रतियोगिता सात सालों के विराम के बाद होने जा रही है। पहले इस टीम ने नीलामी के दौरान दबदबा दिखाया और उभरते भारतीय प्रतिभाशाली खिलाड़ियों एवं अंतर्राष्ट्रीय हॉकी सितारों को हासिल किया और अब हॉकी मैचों का शेड्यूल घोषित होने पर यह उनके लिए तैयारी कर रही है।
हॉकी इंडिया लीग 2024 का आयोजन 28 दिसम्बर 2024 से लेकर 1 फरवरी 2025 तक होगा। इस लीग में आठ जानदार टीमें एचआईएल चैम्पियनशिप का खिताब जीतने के लिए राउरकेला और रांची के मशहूर स्टेडियमों में मुकाबला करेंगी। कलिंगा लांसर्स के अभियान की शुरुआत 30 दिसम्बर 2024 को राउरकेला में यूपी रुद्राज़ के साथ मुकाबले से होगी। इसके बाद तमिलानाडु ड्रैगन्स, श्राची रार बंगाल टाइगर्स और दिल्ली एसजी पाइपर्स जैसे विकट प्रतिद्वंदियों से होने वाले मुकाबले टीम के सफर को चुनौतीपूर्ण किंतु संभावनाओं से भरपूर बनाएंगे। इस टीम में कृष्ण बी पाठक, ऐरन ज़ालेवस्की व अलेक्ज़ेंडर हेंड्रिक्स जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ रोशन कुजुर और मुकेश टोप्पो जैसे उभरते हुए प्रतिभावान खिलाड़ी भी शामिल हैं। ये सभी एकजुट होकर पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन करेंगे।
मैच शेड्यूल को अंतिम रूप दिए जाने पर वेदांता एल्यूमिनियम के सीओओ सुनील गुप्ता ने कहा, ’’न केवल कलिंगा लांसर्स के लिए बल्कि ओडिशा व समग्र भारत में भी हॉकी के लिए यह एक निर्णायक क्षण है। एक काबिल टीम और रणनीतिक रोडमैप के साथ हम अपने प्रशंसकों के समक्ष प्रतिस्पर्धा करने के लिए बेहद उत्साहित हैं, खासकर अपने होमग्राउंड राउरकेला में। हमारा मिशन है इस क्षेत्र में हॉकी के लिए लोगों को प्रेरित करना और उनके बीच इस खेल के जोश को वापस लाना और साथ ही अपने प्रत्येक मैच को जीतना तो हमारा ध्येय है ही।’’
अनुभवी सपोर्ट स्टाफ के मार्गदर्शन में कलिंगा लांसर्स डायनामिक, तीव्र गति के खेल एवं सामरिक अनुशासन पर ध्यान केन्द्रित करेंगे। टीम खेल के मैदान में और ऑफ-द-फील्ड भी लगन से तैयारी कर रही है, जिसमें एकजुटता, रक्षा और स्कोर के मौकों को अधिकतम करना शामिल है।
कलिंगा लांसर्स के रणनीति निदेशक डेविड जॉन ने कहा, ’’इस शेड्यूल से हमें पर्याप्त अवसर मिलेगा की हम अपने खेल की गहराई और टीम की ताकत को प्रदर्शित कर सकें। हमने कड़ा प्रशिक्षण किया है और टीम-बिल्डिंग की गतिविधियां की हैं ताकि हर मैच को हम आत्मविश्वास एवं सटीकता से खेलें।’’
कलिंगा लांसर्स के साथ वेदांता का जुड़ाव एक व्यापक प्रतिबद्धता का हिस्सा है जिसके अंतर्गत ओडिशा में युवा विकास, सामुदायिक सहभागिता और खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है। हॉकी के अलावा, जमीनी स्तर पर विभिन्न खेलों के जरिए स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का वेदांता का बहुत मजबूत रिकॉर्ड रहा है जिससे कम्पनी राज्य की समृद्ध खेल संस्कृति में योगदान दे रही है।
हॉकी इंडिया लीग 2024 के इस सीजन की शुरुआत होने जा रही है जिसमें खेल प्रशंसकों को रोमांचक मैच देखने का मौका तो मिलेगा ही इसके अलावा ओडिशा की हॉकी को नई ऊर्जा भी मिलेगी। और चूंकि, वेदांता की कलिंगा लांसर्स टीम मुकाबले की अगुआई कर रही है इसलिए रोमांचक प्रतिस्पर्धा का मंच पूरी तरह तैयार हो चुका है।
कलिंगा लांसर्स का मैच शेड्यूल:
- 30 दिसम्बर 2024: वेदांता कलिंगा लांसर्स बनाम यूपी रुद्राज़ – राउरकेला
- 03 जनवरी 2025: वेदांता कलिंगा लांसर्स बनाम तमिलनाडु ड्रैगन्स – राउरकेला
- 05 जनवरी 2025: वेदांता कलिंगा लांसर्स बनाम सूरमा हॉकी क्लब – राउरकेला
- 06 जनवरी 2025: वेदांता कलिंगा लांसर्स बनाम श्राची रार बंगाल टाइगर्स – राउरकेला
- 09 जनवरी 2025: वेदांता कलिंगा लांसर्स बनाम गोनासिका – राउरकेला
- 12 जनवरी 2025: वेदांता कलिंगा लांसर्स बनाम हैदराबाद तूफान्स – राउरकेला
- 16 जनवरी 2025: वेदांता कलिंगा लांसर्स बनाम दिल्ली एसजी पाइपर्स – राउरकेला
- 19 जनवरी 2025: वेदांता कलिंगा लांसर्स बनाम दिल्ली एसजी पाइपर्स – राउरकेला
- 24 जनवरी 2025: श्राची रार बंगाल टाइगर्स बनाम वेदांता कलिंगा लांसर्स – रांची
- 27 जनवरी 2025: वेदांता कलिंगा लांसर्स बनाम सूरमा हॉकी क्लब – राउरकेला
ओडिशा में वेदांता की उपस्थिति बहुत व्यापक है, कंपनी झारसुगुडा में भारत का सबसे बड़ा एल्यूमिनियम प्लांट (1.8 एमटीपीए) चला रही है और कालाहांडी में एक अत्याधुनिक एल्यूमिना रिफाइनरी (3.5 एमटीपीए) भी है। वेदांता एल्यूमिनियम ने राज्य में 1,00,000 से अधिक प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा की हैं, इससे भारत के औद्योगिक परिदृश्य में ओडिशा की स्थिति और अधिक पुख्ता हुई है। इसके अतिरिक्त, कोयला, बॉक्साइट, फेरोक्रोम व आयरन ओर में निवेश के जरिए वेदांता ’मेक इन इंडिया’ के ध्येय को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही है। बता दें कि कंपनी भारत के सकल एल्यूमिनियम उत्पादन में 50 प्रतिशत का योगदान देती है और आयात पर देश की निर्भरता को कम कर रही है।