स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक बैज पहुंचे चैंबर
Raipur chhattisgarh VISHESH छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज, रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में चेंबर से समर्थन मांगने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी चेंबर भवन पहुंचे और चेंबर अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी, चेंबर पदाधिकारिगण एवं व्यापारियों के बीच अपनी-अपनी बात रखी।
इस अवसर पर श्री श्याम बिहार जायसवाल जी के साथ भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री लाभचंद बाफना जी, श्री अशोक बजाज जी, भाजपा रायपुर शहर अध्यक्ष श्री जयंती पटेल जी एवं प्रेम आर्य जी उपस्थित थे। एवं श्री दीपक बैज जी के साथ नगर निगम सभापति श्री प्रमोद दुबे जी, कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे जी एवं सुभाष बजाज जी उपस्थित रहे।
बैठक में चेंबर की ओर से चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, चेंबर कार्यकारी महामंत्री विकास आहूजा, उपाध्यक्ष कन्हैया गुप्ता, टी श्रीनिवास रेड्डी, नरेंद्र हरचंदानी, मनोज जैन, हीरा मखीजा, मंत्री निलेश मूंदडा, प्रशांत गुप्ता, राजेंद्र खटवानी, लोकेश साहू, जनक (राकेश) वाधवानी, अमित अग्रवाल, दिलीप इसरानी, गोल्डी लूनिया, सोएब अंसारी, युवा चैंबर महामंत्री कांति पटेल, युवा वरिष्ठ मंत्री हिमांशु वर्मा, योगेश भानुशाली, योगेंद्र नारंग, नवीन जैन, सुमित गुप्ता सहित व्यापारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।