महिला चेम्बर द्वारा एक्सपो-2022 का आयोजन, एक्सपो 21 एवं 22 जुलाई 2022 को श्री रामस्वरूप निरंजनलाल धर्मशाला, व्ही.आई.पी.रोड, रायपुर में आयोजित किया जा रहा
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महिला चेम्बर ने जानकारी दी कि महिला चेम्बर द्वारा एक्सपो-2022 का आयोजन किया जा रहा है। इस एक्सपो में सबको सामान्य लागत पर स्टाॅल दिये जायेंगे। यह एक लाइफस्टाइल एक्सपो है जिसमें हर तरह के स्टाॅल मौजूद रहेंगे। मानसून सीजन एवं त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए भी स्टाॅल रहेंगे जिसमें आम नागरिक सपरिवार आकर खरीदी का आनंद उठा सकते हैं।
यह एक्सपो 21 एवं 22 जुलाई 2022 को श्री रामस्वरूप निरंजनलाल धर्मशाला, व्ही.आई.पी.रोड, रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। एक्सपो प्रातः 11 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुला रहेगा।यहां पर पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था और अच्छा माहौल होगा। हर तरह के उत्पाद उचित दर पर उपलब्ध रहेंगे। यदि कोई उद्यमी लघु उद्योग या कोई प्रोफेशनल एक्सपो-2022 मंे स्टाॅल लगाना चाहते हैं वे हमसे मो. नंबर- 94252-02086 एवं 93024-07300 पर संपर्क कर सकते हैं हम उनके लिये भी व्यवस्था कर सकते हैं।इस एक्सपो में चेम्बर की ओर से दुर्ग, भिलाई व दूसरे जिलों से भी एन्टरप्रेन्योर आयेंगे और स्टाॅल लगायेंगे। यहां पर पर विशेष उत्पाद देखने को मिलेगा जो कि आम बाजारों में नहीं मिलेंगे। इंदिरा जैनमीडिया प्रभारीमहिला चेम्बरमो.94252-08899