संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में ‘‘अन्वेषण’’ अभियान की शुरुआत कल से

विद्यार्थियों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि जगाने, जागरूक एवं शिक्षित करने हेतु आयोजित हो रहा है ‘‘अन्वेषण’’ कार्यक्रम

Raipur chhattisgarh VISHESH जशपुरनगर 06 नवंबर 2024/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास की अभिनव पहल से जिले के विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि जगाने, उन्हें जागरूक एवं शिक्षित करने हेतु ‘‘अन्वेषण’’ कार्यक्रम कल से शुरू हो रहा है। इसके तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होने जा रहा है। इसकी शुरूआत 07 नवम्बर से संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में अंतरिक्ष विज्ञान की प्रारंभिक जानकारी के साथ ही चंद्रमा, शनी ग्रह व वृहस्पति ग्रह के खगोलीय दूरबीन से अवलोकन के साथ होगी। इसके पूर्व भी गत वर्ष जिला प्रशासन जशपुर द्वारा जिले के 50 मेधावी विद्यार्थियों को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन श्री हरिकोटा का भ्रमण कराया गया था।
‘‘अन्वेषण’’ तहत स्टार गेजिंग व खगोल विज्ञान से संबंधित मूलभूत आवश्यक जानकारी जिले के आठो विकासखण्ड मुख्यालय के विद्यालयों के विद्यार्थियों को दी जायेगी। ‘‘अन्वेषण’’ के तहत ही दूसरा महत्वपूर्ण ‘‘अन्तरिक्ष ज्ञान अभियान’’ की शुरूवात 18 नवम्बर से होगी। जिले के 45 हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के लगभग 12 हजार से अधिक विद्यार्थी ‘‘अन्तरिक्ष ज्ञान अभियान’’ का लाभ ले सकेंगे। ‘‘अंतरिक्ष ज्ञान अभियान’’ के तहत विशेष रूप से तैयार तथा विभिन्न उपकरणों एवं मॉडल से सुसज्जित चालित वैन विशेषज्ञों की टीम के साथ सभी विद्यालय में भ्रमण करेंगे और विद्यार्थियों को अन्तरिक्ष ज्ञान से शिक्षित करेंगे ।
‘‘ अन्वेषण’’ के तहत तीसरा सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम 3डी प्लनेटोरियम शो का आयोजन किया जाना है, जिसे जिले के आठो विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित किया जायेगा। 3 डी-प्लेनेटोरिया में अंतरिक्ष की अद्भूत व्यवस्था को बहुत ही प्रभावी ढंग से दिखाया जाता है तथा यह सुविधा केवल महानगरों में स्थित है, परन्तु नई तकनीक के विकास से अब जिले के आठ बड़े स्कूलों में अस्थाई रूप से वातानुकुलित 77 वर्ग मीटर का डोम निर्माण कर उसके अन्दर 4 के वीडियो गुणवत्ता का शो आयोजित किया जायेगा। इस डोम में विद्यार्थियों को ऐसा अनुभव होगा मानो वे अंतरिक्ष में विभिन्न ग्रहों व तारों के बीच सैर कर रहे हैं। यह कार्यक्रम नई शिक्षा नीति 2020 के तहत विद्यार्थियों में अन्तरिक्ष ज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ाने की दिशा में सहायक होगा ताकि भविष्य में ये विद्यार्थी अपनी अभिरूचि बढ़ा कर वैज्ञानिक, शोधार्थी के रूप में अपना कैरियर भी बना सकें। प्रत्येक दिवस 3 डी प्लेनेटोरियम शो में लगभग 600 विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *