सहकार से समृद्धि विषय पर 09 अक्टूबर को कार्यशाला

सहकरिता मंत्री श्री केदार कश्यप होंगे शामिल

रायपुर, 8 अक्टूबर 2024

वन एवं जलवायु परिवर्तन, जलसंसाधन, कौशल विकास और  सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप 09 अक्टूबर को ‘सहकार से समृद्धि’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यशाला पूर्वान्ह 10 बजे से सिविल लाईन रायपुर स्थित न्यू-सर्किट हाउस, मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित होगा।
इस अवसर पर विभागीय समीक्षा बैठक भी आयोजित होगी। कार्यशाला में केंद्र सरकार, सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ‘सहकार से समृद्धि’ विषय पर की गई पहल के अंतर्गत राज्य में किए जा रहे विभिन्न कार्यों की राज्य स्तर पर समीक्षा की जाएगी।
सहकार से समृद्धि विषय पर आयोजित यह कार्यशाला नाबार्ड एनसीडीसी, अपेक्स बैंक, जिला सहकारी बैंक, लघु वनोपज संघ मत्स्य और पशुधन विभाग की समितियों का पुनर्गठन एवं बहुउद्देशीय बनाने के लिए कार्य योजना के क्रियान्वयन और भारत सरकार द्वारा जारी मार्गदर्शिका पर परिचर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *