छत्तीसगढ़ मे आज मिले 2545 नए मरीज व 12 की मौत, आज तक 407 मरीजों की मौत हो चुकी है

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, क्षेत्रफल की दृष्टि से तीन गुना और विधानसभा की दृष्टि से ढाई गुना बड़े मध्यप्रदेश को छत्तीसगढ़ ने कोरोना के एक्टिव केस के मामले में पीछे छोड़ दिया है। साथ ही दिनभर में मिलने वाले मरीजों की संख्या भी मध्यप्रदेश से अधिक हो चुकी है। दोनों प्रदेशों की बात करें तो छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस 26915 हो चुके हैं, तो मध्यप्रदेश में 17205 एक्टिव केस हैं। मध्यप्रदेश में मंगलवार को 1864 मरीजों की पहचान हुई है, तो छत्तीसगढ़ में 2545 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। अब तक कुल संक्रमितों की पहचान होने, मरीजों के स्वस्थ होने और मौत के मामलों में मध्यप्रदेश के आंकड़े जरूर छत्तीसगढ़ से कही अधिक हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 2545 मरीजों की पहचान हुई है। 615 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। 12 मरीजों की मौत हुई है। आज हुई 12 मौत में 10 मरीज अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे। दो लोग मृत अवस्था में लाए गए थे, जो कोरोना संक्रमित मिले। स्वाथ्य विभाग ने रात 10 बजे की स्थिति में जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी है। चौकाने वाली बात है कि, पूर्व के माहों में हुई कुल 57 मौत हुई है, जिसकी जानकारी मंगलवार को मिली है। इनमें बिलासपुर से 26, राजनांदगांव से 16, महासमुंद से 6, बीजापुर से 4, कोरिया व गरियाबंद से 2-2 और सूरजपुर से 1 प्रकरण शामिल है। इन आंकड़ों को बुधवार को जारी होने वाली बुलेटिन के कुल योग में जोड़ा जाएगा। इसी तरह जानकारी मिली है कि, सोमवार देर रात 289 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी। इनमें रायपुर से 159, रायगढ़ से 54, कबीरधाम 47, कोरबा से 11, जांजगीर-चांपा से 9, दुर्ग से 4, धमतरी व बलौदाबाजार से 2-2 और कोरिया से 1 मरीज मिले थे। 

प्रदेश में आज रायपुर जिले से 629 मरीजों की पहचान हुई है। इसी तरह बिलासपुर से 359, राजनांदगांव से 240, दुर्ग से 231, रायगढ़ से 103, बीजापुर से 98, बलौदाबाजार से 92, सरगुजा से 78, जांजगीर-चांपा से 65, मुंगेली से 62, कोरबा से 58, बालोद से 54, महासमुंद व सूरजपुर से 48-48, धमतरी से 47, गरियाबंद से 44, कांकेर से 40, सुकमा से 33, कोण्डागांव से 28, कबीरधाम से 26, बलरामपुर, जशपुर व नारायणपुर से 25-25, कोरिया व दंतेवाड़ा से 21-21, बस्तर से 20, बेमेतरा व गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 9-9, अन्य राज्य से 7 मरीज मिले है।प्रदेश में अब तक 50114 मरीजों की पहचान हो चुकी है। इनमें 22792 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आज दिनांक को दी गई जानकारी में 407 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में एक्टिव केस 26915

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MATS UNIVERSITY

ADMISSION OPEN


This will close in 20 seconds