सिंथेटिक ड्रग्स पर आरोपियों समेत समस्त लिंकेजेस के ऊपर रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Raipur chhattisgarh VISHESH निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस के द्वारा हिमाचल प्रदेश के कसोल एवं मनाली समेत दिल्ली के उत्तम नगर थाना क्षेत्र में सिंथेटिक ड्रग्स पर आरोपियों समेत समस्त लिंकेजेस के ऊपर बड़ी कार्यवाही किया गया! एम.डी.एम.ए ड्रग्स के मुख्य तस्कर नाइजीरिया निवासी मिस्टर इनोसेंट ओलोचुकु को गिरफ्तार किया गया! पूर्व में इसी लिंकेजेस के आरोपी शुभम सोनी(पैब्लो एस्कोबार), आयुष अग्रवाल (प्रोफेसर), कुसुम हिंदुजा(लुसिफर) एवं चिराग शर्मा(बर्लिन) को गिरफ्तार किया गया था! इस प्रकरण में अब तक पूर्व में गिरफ्तार 04 आरोपी सहित कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया! गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कुल 04 पैकेट चरस, 98 नग एम.डी.एम.ए टैबलेट, 65 ग्राम एम.डी.एम.ए ड्रग्स (कोकीन), 01 नग पिस्टल मय मैगजीन, 03 नग स्मार्ट मोबाईल फोन, 01 नग इलेक्ट्रोनिक तौल मशीन, 100 नग खाली कैप्सूल एवं 100 नग प्लास्टिक का कैप्सूल कवर एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 16,00,000/- रूपये जप्त किया गया था। आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में नारकोटिक एक्ट, आर्म्स एक्ट का अपराध किया पंजीबद्ध गया है ।

raipurpolice

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *