अपेक्स बैंक की 25 वी वार्षिक आमसभा आयोजित, तमनार तथा बगीचा में अपेक्स बैंक की नवीन शाखा खोलने हेतु रिजर्व बैंक से मिला लाइसेंस।
अपेक्स बैंक को 36.32 करोड़ का लाभार्जन।
Raipur chhattisgarh VISHESH छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक( अपेक्स बैंक) की 25 वी वार्षिक आम सभा आज दिनाँक 25.09.2024 को आयोजित हुआ। अपेक्स बैंक के प्राधिकृत अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा(आई ए एस) द्वारा बैंक की वित्तीय पत्रक प्रस्तुत करते हुए कहा कि अपेक्स बैंक की अंशपूजी 218.13 करोड़, निधियाँ (रिजर्व) 640.48 करोड़,ऋण एवं अमानत राशि 8440.88 करोड़, स्वयं की निधियाँ 429.27 करोड़ है। इस वर्ष अपेक्स बैंक 36.32 करोड़ लाभार्जन किया। श्री कुलदीप शर्मा ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि अपेक्स बैंक की वर्ष 2000 में मात्र 3 शाखाए थी जो अब बढकर 15 हो गई है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक से अपेक्स बैंक की तमनार तथा बगीचा मे नवीन शाखा खोलने की अनुमति मिल गया। आमसभा मे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव प्रतिनिधि श्री शशिकांत द्विवेदी, लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष श्रीमती सत्यबाला अग्रवाल, अपर पंजीयक श्री हितेश दोषी,अपेक्स बैंक प्रबंध संचालक श्री के एन कांडे, महाप्रबंधक श्री युगल वर्मा, डीजीएम श्री भूपेश चंद्रवंशी , जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर सीईओ श्रीमती अपेक्षा व्यास,जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग सीईओ श्रीकांत चंद्राकर, जिला सहकारी बैंक राजनांदगांव सीईओ श्री प्रभात मिश्रा, जिला सहकारी बैंक बिलासपुर सीईओ श्री सुनील सोढ़ी, जिला सहकारी बैंक जगदलपुर सीईओ श्री के एस ध्रुव, जिला सहकारी बैंक अम्बिकापुर सीईओ श्री एस पी सिंह, अपेक्स बैंक कर्मचारी सहकारी साख समिति रायपुर प्रतिनिधि श्री अजय भगत, भारतीय खाद्य निगम कर्मचारी साख समिति रायपुर प्रतिनिधि, नागरिक सहकारी बैंक रायपुर श्री आर के ठाकुर , महिला नागरिक सहकारी बैंक महासमुंद श्रीमती अनिता रावटे, भिलाई नागरिक सहकारी बैंक प्रतिनिधि,जनरल इंसयोरेन्स एम्प्लाई क्रेडिट सोसाइटी के प्रतिनिधि,भारतीय खाद्य निगम कर्मचारी साख सहकारी समिति के प्रतिनिधि एवं बैंक के अंशधारी प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।