पिराई में पोषण माह अंतर्गत वजन त्यौहार का हुआ आयोजन
Raipur chhattisgarh VISHESH जशपुर, 20 सितम्बर 2024/ राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत जिले में वजन त्यौहार का आयोजन 12 से 23 सितम्बर तक किया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को महिला बाल विकास विभाग के बगीचा परियोजना की टटकेला सेक्टर के ग्राम क्लस्टर पिराई में वजन त्यौहार एवं पोषण माह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम के जनप्रतिनिधियों ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए लोगों को सुपोषण हेतु जागरूक करने का कार्य किया। इस अवसर पर वार्ड पंच, मितानिन, विद्यालयीन शिक्षिकाएं धात्री एवं शिशुवती माताएँ उपस्थित रहीं। जहां सभी की उपस्थिति में बच्चों का नियमानुसार वजन, लंबाई एवं अन्य मानकों के अनुसार जांच की गई l इसके साथ ही आयी महिलाओं को वजन त्यौहार का महत्व बताते हुए कुपोषण के कारण, दुष्परिणाम एवं बच्चों की देखभाल के संबंध में जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त अपने घरों के आस पास साफ सफाई, अच्छे खानपान, समय पर अतिरिक्त पोषण लेना, सतत स्तनपान, प्रोटीन युक्त आहार, समय पर टीकाकरण का महत्व भी समझाया गया। इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की समस्त विभागीय योजनाओं से अवगत भी कराया गया।