एनआईटी रायपुर में दो दिवसीय एन्यूअल फोटोग्राफी वर्कशॉप का किया गया आयोजन
-Public & Media Relations Cell
Raipur chhattisgarh VISHESH : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के क्लिक क्लब द्वारा 14 और 15 सितंबर 2024 को दो दिवसीय “ एन्यूअल फोटोग्राफी वर्कशॉप ” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन क्लिक क्लब के फैकल्टी इंचार्ज डॉ. शुभाशीष सान्याल द्वारा 14 सितंबर को किया गया। यह कार्यक्रम तुलसी एंटरप्राइज़ेज़ के द्वारा स्पान्सर किया गया था।
कार्यशाला के पहले दिन, डॉ. सान्याल ने क्लिक क्लब की यात्रा पर विचार साझा किए, जिसमें उन्होंने 2010 से 2024 तक क्लब के विकास और इसके योगदान पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने छात्रों को हॉबीज के महत्व के बारे में बताया । डॉ. सान्याल ने फोटोग्राफी के तकनीकी पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए छात्रों को उत्साहित किया कि वे अपने शौक को न केवल बनाए रखें, बल्कि उसे अपने जीवन में भी शामिल करें,साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को किल्क क्लब से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया ।
कार्यक्रम के स्पॉन्सर श्री आयुष अग्रवाल ने भी अपने विचार साझा किए, और कहा कि “आज की पीढ़ी अपनी सुबह की शुरुआत फोटोग्राफी से करती है, और यह क्षणों को कैप्चर करने के लिए एक अच्छी कला है ।”
कार्यशाला के दूसरे दिन विशेष अतिथि वक्ता के रूप में एनआईटी रायपुर के पूर्व छात्र डॉ. धर्मेंद्र सिंह सैनी उपस्थित थे, जो एस्ट्रो फोटोग्राफी और लॉन्ग एक्सपोजर फोटोग्राफी में में विशेषज्ञ हैं। डॉ. सान्याल ने डॉ. सैनी को उनकी भागीदारी की सराहना करते हुए एक पौधा भेंट किया। डॉ. सैनी ने प्रसिद्ध वन्यजीव फ़ोटोग्राफ़र सुधीर शिवराम से प्रेरित होकर पेशेवर फ़ोटोग्राफ़ी में आने की अपनी यात्रा की जानकारी साझा की और एनआईटी रायपुर में अपने कार्यकाल के दौरान मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।
डॉ. सैनी ने फ़ोटोग्राफ़ी के विभिन्न तकनीकी पहलुओं, जैसे शटर स्पीड, अपर्चर, आईएसओ, फ़ील्ड की गहराई और मोशन फ़ोटोग्राफ़ी पर चर्चा की। उन्होंने फ़्रेमिंग, लाइटिंग और फ़ोटोग्राफ़ी में पर्सपेक्टिव के महत्व को दर्शाया। डॉ. सैनी ने लैंडस्केप और माइक्रोफ़ोटोग्राफ़ का एक शानदार संग्रह प्रस्तुत किया, जिसके पीछे की आकर्षक कहानियाँ उन्होंने सभी के साथ साझा की जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। एक असाधारण क्षण सिरपुर में ली गई स्टार ट्रेल फ़ोटोग्राफ़ का था, जहाँ डॉ. सैनी ने बताया कि एक बेहतरीन शॉट को कैप्चर करने में उन्होंने कितना प्रयास किया । डॉ. सैनी ने पोस्ट-प्रोसेसिंग के लिए विभिन्न सॉफ़्टवेयर टूल , फ़ोटोग्राफ़ी मोड और तकनीकों के बारे में दर्शकों के प्रश्नों का उत्तर देकर सत्र का समापन किया।
इस कार्यक्रम में क्लिक क्लब के मेंबर्स ने क्लब के द्वारा कवर किए गए प्रमुख इवेंट्स जैसे श्रुति, गरबा नाइट, समर और एक्लेक्टिका का परिचय दिया और एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली वीडियो क्लिप प्रस्तुत की। इस क्लिप में क्लब की गतिविधियों और कार्यक्रमों का समावेश था, जो दर्शकों को आकर्षित करने में सफल रहा। कार्यशाला में फोटोग्राफी के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें डीएसएलआर कैमरा , मिरर लेस कैमरा , गो प्रो इत्यादि कैमरा के पार्ट्स, उनकी वर्किंग और फोटोग्राफी के विभिन्न शैलियों जैसे की लाइफस्टाइल फोटोग्राफी, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी, स्ट्रीट फोटोग्राफी इत्यादि का समावेश था। पहले दिन इंडक्शन, कैमरा हैंडलिंग और फोटोग्राफी की तकनीकी जानकारी, रूल्स और कंपोजिशन, कलर थ्योरी, एडिटिंग, लाइटिंग सेशन और वीडियोग्राफी सेशन पर विभिन्न सत्र आयोजित किए गए।
कार्यशाला में छात्रों ने फोटोग्राफी से संबंधित सवाल किए जिसके जवाब क्लब के सदस्यों द्वारा दिए गए | कार्यक्रम के अंत में एक फोटो वॉक का आयोजन किया गया , जिसमें सभी प्रतिभागियों को पूरे कैम्पस के विभिन्न हिस्सों में ले जाकर फोटोग्राफी के हर पहलू की लाइव जानकारी दी गई | उन्हें कैमरा एवम उससे जुड़ी हर चीज की प्रायोगिक जानकारी प्रदान की गई |
इस कार्यशाला ने फोटोग्राफी के तकनीकी ज्ञान को बढ़ाने के साथ-साथ छात्रों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, जिससे यह कार्यक्रम एक सफल और प्रेरणादायक अनुभव बना।