कंगना की मां बोलीं- पीएम मोदी ने सुरक्षा देकर जीता दिल, अब हम पूरी तरह भाजपा के हुए
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : नईदिल्ली . बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मां आशा रनौत ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया है। उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी से जुड़ने के बाद आशा रनौत ने कहा कि कंगना के साथ जो हुआ, उसके बाद बीजेपी में आना ही पड़ा. आशा रनौत ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया है l
कंगना के समर्थन में पूरे प्रदेश भर में ही नहीं, बल्कि उनके पैतृक गांव भांबला में भी रैली निकाली गई। भाजपा और अन्य संगठनों की रैली कंगना के पैतृक घर में खत्म हुई। शक्ति प्रदर्शन के बाद समर्थक कंगना की मां से मिले। इसमें कंगना के परिजन भी मौजूद रहे। कंगना की मां आशा रनौत ने कहा कि केंद्र सरकार ने कंगना को वाई प्लस सिक्योरिटी देकर हिमाचल की बेटी को सुरक्षा दी है। राज्य की जयराम सरकार ने भी कंगना को सुरक्षा दी है।
कंगना की मां ने मोदी सरकार और जयराम सरकार का तहेदिल से आभार जताया। उन्होंने कहा कि हमारा परिवार लंबे समय से कांग्रेस में ही था, कंगना के दादा स्वर्गीय सरजू राम मंडी के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र (अब सरकाघाट) से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं। अब मोदी सरकार ने हमारा दिल जीत लिया है।अब पूरी तरह से भाजपा के हो गए हैं