





Raipur chhattisgarh VISHESH वर्ष 2006 बैच के भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री विवेक आचार्य जी ने आज छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया।श्री विवेक आचार्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग छत्तीसगढ़ शासन के संचालक पद पर भी कार्यरत हैं।छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के उप महाप्रबंधक श्री संदीप ठाकुर एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर अनुराधा दुबे ने नव नियुक्त प्रबंध संचालक श्री विवेक आचार्य का स्वागत किया। उपमहाप्रबंधक श्री ठाकुर ने टूरिज्म बोर्ड के कार्यों एवं गतिविधियों के बारे में प्रबंध संचालक श्री आचार्य को जानकारी प्रदान की। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात श्री आचार्य ने बोर्ड के अधिकारियों कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनकी शाखाओं के कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की।
