आंध्र प्रदेश की कंपनी AGRS प्रोजेक्ट द्वारा करोड़ों का सरिया मंगवा कर भुगतान करने से इनकार करने – रायपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : रायपुर, आंध्र प्रदेश की कंपनी AGRS प्रोजेक्ट द्वारा करोड़ों का सरिया मंगवा कर भुगतान करने से इनकार करने पर RKSK स्टील इंडिया प्राइवेट लिमिटेड तेंदुआ के प्रबंधक ने SSP से शिकायत की जिसके बाद अब रायपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
आपको बता दें कि मामला नवंबर-दिसंबर वर्ष 2018 का है जब AGRS प्रोजेक्ट आंध्रप्रदेश की कंपनी के डायरेक्टर श्रीअक्की मेनी सतीश, राम कृपाली मुंगीलेश्वर नायडू एवं श्रीचंद्र प्रकाश ने रायपुर तेंदुआ स्थित RKSK स्टील इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से 582 मी. टन सरिया जिसकी कीमत 3 करोड़ से अधिक थी का माल खरीदा जिसके बाद आरोपी द्वारा इकरार किया गया कि पूरे माल का भुगतान 1 माह के भीतर कर दिया जाएगा।
अपना वादा पूरा न करते हुए कंपनी के तीनों डायरेक्टर ने लगातार भुगतान के लिए आश्वासन दिया जिसके बाद उन्होंने कंपनी की ओर से भुगतान के लिए चेक दिए जो कि बाउंस हो गए जिसके बाद लगातार रायपुर स्थित RKSK स्टील इंडिया कंपनी द्वारा पेमेंट की भुगतान के लिए पूछा जाता था जहां तीनों आरोपी डायरेक्टर ने जो करना है कर लो कहते हुए भुगतान से इंकार कर दिया।
इस पूरे मामले की शिकायत कंपनी के प्रबंधक डगनिया निवासी राजकुमार पालीवाल ने रायपुर SSP से की, पूरे मामले की जांच के बाद आज आमानाका थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध IPC की धारा 420,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है व आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोपी तेलंगाना व कर्नाटक के निवासी है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि लगभग 89 लाख रुपयों का भुगतान आ चुका है जिसके बाद अब 2,12,62,680 रुपयों का भुगतान शेष है
अवंति विहार मुख्य मार्ग पर कोविड- सेंटर प्रारंभ करने का व्यापारी संघ ने किया विरोध, कल जिला स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपा जाएगा ज्ञापन
भारत-चीन : पैंगोंग की चोटियों पर भारतीय सेना का कब्जा
हम निर्भीक हैं, निष्पक्ष हैं व सच की लड़ाई लड़ने के लिए आपके साथ हैं…