
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH दिल्ली में कोरोनावायरस के एक्टिव मामले 5 हजार के पार हो गए हैं और पॉजिटिविटी रेट 7.71% तक पहुंच गया है. दिल्ली में 18 जून को कोरोना के 1534 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना की संक्रमण दर थोड़ी घटकर 7.71% रह गई है, लेकिन अभी भी ये चिंताजनक स्तर पर है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19889 टेस्ट किए गए और 1255 मरीज ठीक हुए हैं.दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 5119 एक्टिव मरीज हो गए हैं और कंटोनमेंट की संख्या बढ़कर 229 हो गई है.बता दें कि राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 1797 मामले सामने आए थे, इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई थी. इजाफा सिर्फ नए मामलों में ही नहीं बल्कि संक्रमण की दर में भी हुआ था. शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर अब आठ फीसदी को पार कर चुकी थी. सरकार ने 21,978 लोगों का टेस्ट किया था जिनमें से कुल 1797 लोग कोरोना से पीड़ित मिले थे. राजधानी में शुक्रवार को कुल 190 कंटेन्मेंट जोन थे. वहीं गुरुवार को कोविड-19 के 1,323 नए मामले सामने आए थे और दो मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 6.69 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई थी. यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों की संख्या 1300 से अधिक दर्ज की गई है जबकि लगातार तीसरे दिन एक हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं.
