शिक्षक दिवस: खेल एवं युवा मंत्री टंक राम वर्मा ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं

Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर। 2024। छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा मंत्री टंक राम वर्मा ने 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों सहित प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री वर्मा ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि यह दिन हमें अपने देश के महान शिक्षाविद् और पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जन्म जयंती का स्मरण कराता है। शिक्षा के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

श्री वर्मा ने कहा कि एक शिक्षक अपने छात्रों में आदर्श, सच्चाई, आत्मबल, नैतिक बल, ईमानदारी, लगन और मेहनत की मशाल जलाते हैं और उन्हें समाज में सफल जीवन जीने की राह दिखाते हैं।

इसके साथ ही शिक्षक दिवस पर उन्होंने सभी शिक्षकों से आग्रह किया है कि युवा पीढ़ी को किताबी ज्ञान के साथ साथ भारतीय सभ्यता, संस्कार एवं परम्परा की शिक्षा अवश्य दें क्योंकि जीवन में एक शिक्षित और संस्कारवान जीवन ही सफलता दिलाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *