हेल्पिंग हैंड्स क्लब का 02 दिवसीय वार्षिक समारोह संपन्न

हेल्पिंग हैंड्स क्लब का 02 दिवसीय वार्षिक समारोह संपन्न

नई कार्यकारणी गठित की गई बबिता अग्रवाल बनी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष

62 सदस्यों को प्रदेश कार्यकारणी में जवाबदारी सोप कर शपथ दिलाई गई।

Raipur chhattisgarh VISHESH आगामी सामाजिक हित में होने वाले बड़े आयोजन की रूप रेखा बनाई गई साथ ही रक्तदान को लेकर लोगो में जागरूकता फेलाने हेतु अभियान एवं पर्यावरण बचाव हेतु एक पेड़ मां के नाम पर भी चर्चा की गई।

हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन दिन प्रतिदिन बड़े बड़े सामाजिक कार्य कर लोगो के दिल में अपनी अलग जगह बनाते जा रहा है। कुछ दिन पूर्व ही रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर 750 से अधिक पुलिस वालो के साथ रायपुर में राखी विथ रक्षक का कार्यक्रम इनके द्वारा किया गया था।
हेल्पिंग हैंड्स क्लब के प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने बताया की 04 महीने बाद वर्ल्ड रिकॉर्ड बना कर प्रदेश को एक उपलब्धि हेतु एक बड़े आयोजन की तैयारी टीम द्वारा की जा रही है। साथ ही छोटे छोटे सभी इवेंट लगातार समाज को जरूरतमंद को राहत देने हेतु हमारी टीम हर महीने कर रही है। इस वार्षिक समारोह में डायमंड मेंबर ऑफ़ द ईयर प्रथम विवेक श्रीवास्तव रहे द्वितीय सुनीता पांडे रही वही तृतीय रिंकू केडिया ऐसे ही संस्था द्वारा सक्रिय भूमिका निभाने वाले सदस्यों को स्टार मेंबर के अवार्ड से नवाजा। वही मिसेज एचएचसी ऑफ़ द थे ईयर शिप्रा अग्रवाल बनी तो मिस्टर एचएचसी 2024 का खिताब उदित अग्रवाल को मिला वही कपल आफ द ईयर 2024 नमन अग्रवाल प्रिया अग्रवाल बने तो मिस एचएचसी प्राची अग्रवाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *