एक्सएलआरआई जमशेदपुर नेशनल कान्क्लेव फॉर सीपीएसईज में एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास का विशिष्ट आतिथ्य
Raipur chhattisgarh VISHESH औद्योगिक संबंध व कार्मिक विषयों पर प्रशिक्षण के लिए प्रतिष्ठित संस्थान एक्सएलआरआई जमशेदपुर द्वारा आयोजित नेशनल कान्क्लेव फार सेन्ट्रल पब्लिक सेक्टर इन्टरप्राईजेज में एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री बिरंची दास ने भाग लिया। वे कान्क्लेव के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि रहे।
यह दो दिवसीय कान्क्लेव 26-27 अगस्त को एक्सएलआरआई के जमशेदपुर कैम्पस में आयोजित किया गया। दो दिवसीय कान्क्लेव की थीम एचआर फार दी ग्रेटर गुड थी। इसमें सामाजिक जवाबदेही, कर्मचारी कल्याण, हाई परफारमेंस वर्क प्रणाली, गवर्नेन्स व एथिक्स, पर्यावरणीय सचेतता आदि प्रमुख विचार बिन्दु रहे। दो दिवसीय कान्क्लेव विभिन्न सत्र व व्याख्यानों में विभाजित रहा, जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से आए शीर्ष अधिकारीगण, कार्मिक नेतृत्व, कार्मिक संवर्ग के अधिकारीगण आदि ने हिस्सा लिया।
जनसंपर्क अधिकारी
एसईसीएल बिलासपुर