अम्बिकापुर : जिले के एकलव्य आवासीय विद्यालयों में रिक्त सीटों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित, 28 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन पत्र प्राप्त और जमा
अम्बिकापुर 20 अगस्त 2024
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि जिला अंतर्गत संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2024-25 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षावार रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया है कि एकलव्य आवासीय विद्यालय रीखी उदयपुर में बालक वर्ग हेतु कक्षा 7वीं में 3, कक्षा 8वीं में 1, कक्षा 9वीं में बालक 2, बालिका 1, कक्षा 10वीं में बालक 8, बालिका 1, और कक्षा 11वीं में बालक 14 एवं बालिका हेतु 3 सीट रिक्त हैं। इसी तरह पेटला सीतापुर में कक्षा 7वीं में बालक 2, कक्षा 8वीं में बालक 1, कक्षा 9वीं में बालक 1 सीट रिक्त है। शिवपुर बतौली में कक्षा 7वीं में बालिका 1, सहनपुर लुण्ड्रा में कक्षा 7वीं में बालक 1 हेतु सीट रिक्त है। इस तरह बालक वर्ग में कुल 33 और कन्या में कुल 6 रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश हेतु विद्यालय अथवा कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास अम्बिकापुर से कार्यालयीन दिवस एवं समय पर 28 अगस्त 2024 तक आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 31 अगस्त 2024 को प्रातः 10ः00 बजे संबंधित विद्यालय में आयोजित की जावेगी।