PACL के 12 लाख निवेशकों को 429 करोड़ रुपये से ज्यादा का पेमेंट किया जा चुका है। इनमें ज्यादातर छोटे निवेशक हैं, जिन्होंने कंपनी पर 10,000 रुपये तक का दावा किया था – बैंक खाते में भेजे पैसे l
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : पीएसीएल (PACL) इंडिया लिमिटेड में पैसा लगाने वाले लाखों छोटे-बड़े निवेशकों को उनका निवेश किया गया पैसा वापस मिल गया है। बाजार विनियामक सेबी (Sebi) के मुताबिक घोटालों में घिरी कंपनी PACL के 12 लाख निवेशकों को 429 करोड़ रुपये से ज्यादा का पेमेंट किया जा चुका है। इनमें ज्यादातर छोटे निवेशक हैं, जिन्होंने कंपनी पर 10,000 रुपये तक का दावा किया था।
आपको बता दें कि मामला खुलने पर SEBI ने पूरा केस अपने पास ले लिया था। और कम्पनी के सभी बैंक खाते सीज कर दिए थे। जिसके बाद ऑनलाइन पैसा वापस पाने के लिए अलग से एक वेबसाइट बनाई गई थी।http://sebipaclrefund.co.in/ जिसमे रजिस्ट्रेशन करने वाले को उनका पैसा वापस मिल गया है। लेकिन अभी तक सेबी द्वारा सिर्फ 10,000 रुपये तक का ही क्लेम का निपटारा किया गया है। अगर आपकी क्लेम की राशि 10,000 से अधिक है तो अभी आपको और इंतज़ार करना पड़ सकता है।
SEBI को कंपनी की जांच में पता चला था कि PACL Ltd ने एग्री और अचल सम्पत्ति में निवेश के नाम पर निवेशकों से गलत ढंग से 60,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी का यह गोरखधंधा 18 साल तक चलता रहा। और किसी को इसकी भनक भी नहीं लगी।
सेबी के मुताबिक अब तक 12,48,344 लोगों के क्लेम सेटेलमेंट के तहत कुल 429.13 करोड़ रुपये लौटाए गए हैं। इन आवेदकों के दावे अधिकटार 10,000 रुपये तक के थे।