हरियाणा विधानसभा चुनाव स्पेशल : पिछड़े वर्गों के लिए हुए सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ओबीसी वर्ग में क्रीमी लेयर के लिए सालाना आमदनी की अधिकतम सीमा छह लाख से बढ़ाकर आठ लाख कर दी
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH हरियाणा सरकार ने राज्य विधानसभा चुनावों के पहले ओबीसी वर्ग में क्रीमी लेयर को लेकर बड़ा फ़ैसला लिया है. राज्य सरकार ने ओबीसी वर्ग में क्रीमी लेयर के लिए सालाना आमदनी की अधिकतम सीमा छह लाख से बढ़ाकर आठ लाख कर दिया है.
इसमें वेतन और खेती से होने वाली आमदनी शामिल नहीं है. इसके अलावा राज्य में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण भी बढ़ाया गया है.
पीआईबी के एक प्रेस रिलीज के मुताबिक़ हरियाणा के महेंद्रगढ़ में मंगवार को पिछड़े वर्गों के लिए हुए सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इसकी जानकारी दी है.
हरियाणा में ओबीसी क़रीब 40 फ़ीसदी हैं. हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.