श्री युगल किशोर ने अपेक्स बैंक में महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया
“श्री युगल किशोर अपेक्स बैंक के महाप्रबंधक” नियुक्त, राज्य शासन से प्रतिनियुक्ति आदेश जारी।
रायपुर, 27 जून 2024
सहकारिता विभाग द्वारा जारी आदेश के परिपालन में श्री युगल किशोर ने छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) में महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा सहकारिता विभाग के उपायुक्त श्री युगल किशोर को प्रतिनियुक्ति पर अपेक्स बैंक में महाप्रबंधक के पद पर पदस्थ किया गया है। इस आशय का आदेश 24 जून को मंत्रालय महानदी भवन स्थित सहकारिता विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया था।
छत्तीसगढ़ शासन सहकारिता विभाग के आदेश क्रमांक एफ 02-02/ 2024/15-1 दिनाँक 24.06.2024 के तहत श्री युगल किशोर उप आयुक्त सहकारिता कार्यालय आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाए छत्तीसगढ़ को प्रतिनियुक्ति पर महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) में पदस्थ किया गया। जिसके परिपालन में आज दिनाँक 27.06.2024 को श्री युगल किशोर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक(अपेक्स बैंक ) में महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया गया।