कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, कहा- मैंने जिन्हें एक्सपोज किया उनके साथ आदित्य घूमते थे

Read Time:2 Minute, 44 Second

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच का विवाद खत्म ही नहीं हो रहा है वहीँ कंगना ने अब महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और उनके बेटे को लेकर ट्वीट किया है।

कंगना ने लिखा, ‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की दिक्कत यह है कि मैंने क्यों मूवी माफिया, सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारों और उनके ड्रग रैकेट को एक्सपोज किया, जिनके साथ उनका बेटा आदित्य ठाकरे घूमते-फिरते हैं। ये मेरा सबसे बड़ा अपराध है और अब वे मुझे फिक्स करना चाहते हैं। ठीक है देखते हैं कि कौन किसको फिक्स करता है।’

कंगना सोमवार को मनाली चली गई हैं। कंगना ने मनाली जाते हुए ट्वीट किया, ‘भारी मन से मुंबई से वापस लौट रही हूं।

जिस तरह मुझे इन दिनों परेशान किया गया, मेरे ऊपर अटैक किया गया, मुझे गलत चीजें बोली गईं, मेरा घर तोड़ने की धमकी दी गई और मेरा ऑफिस तोड़ा, सिक्योरिटी को हथियार के साथ मेरे आसपास रहने के लिए कहा गया, मुझे लगता है पाकिस्तान से तुलना करना धमाकेदार रहा।’

बता दें कि कंगना रनौत 9 सितंबर को मुंबई आई थीं। जिस दिन कंगना मुंबई पहुंची, उस दिन बीएमसी ने उनके ऑफिस पर अवैध निर्माण के चलते बुलडोजर चला दिया था।

वहीं हाल ही में कंगना महाराष्ट्र के गर्वनर से भी मिलीं। गवर्नर से मुलाकात को लेकर कंगना ने लिखा, ‘मैंने राज्यपाल से मेरे साथ हुए अन्याय के बारे में बात की। वे यहां पर हमारे गार्जियन हैं।

जिस तरह से मेरे साथ हुआ सुलूक हुआ है, उसी के बारे में मैंने उन्हें बताया। मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा, ताकि हमारे देश की जो बच्चियां हैं, उनका विश्वास सिस्टम में वापस लौटे। मैं कोई नेता नहीं हूं और न ही राजनीति से कोई लेना-देना है।

आज अचानक से मेरे साथ अभद्र व्यवहार हुआ है। राज्यपाल साहब ने बेटी की तरह सुना और मुझे उम्मीद है कि न्याय मिलेगा।’

About Post Author

Manpreet singh

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %