लोकसभा निर्वाचन 2024 : ‘भिक्षा’ जरूरतमंद को दी जाती है , और दान योग्य व्यक्ति को, मतदान भी दान है ,” योग्य व्यक्ति को दीजिए… छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने प्रदेश के सभी वयस्क नागरिकों से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की

Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, 06 मई 2024/ छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए प्रदेश के सभी वयस्क नागरिकों से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक मतदाता को सहभागी बनना चाहिए। देश के संविधान ने वयस्क नागरिकों को मत देने का अधिकार सौंपा है उसका उपयोग जिम्मेदारी पूर्वक करना चाहिए। 07 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कल 07 मई को मतदान होना है आपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करे

आज हर व्यक्ती सोचता है कि धन आना चाहिए – चाहे फिर वो जिस रास्ते से आये l जहा आज मंत्री भी कही ना कहीं यही सोच रहे है, आधिकारी कर्मचारियों व्यापारी उद्योगपति भी कहीं ना कहीं यही सोच रहा है , दुध वाला, रेस्टोरेंट वाला, सब्जी- अन्न, फल वाला, विद्यालय -अस्पताल, वकील – सीए, एनजीओ हो या सर्विस इंडस्ट्री…… तो सब एक दूसरे को छल रहे है …. मूलभूत आवश्यकता भोजन तक मिलावटी, दूषित, बनवटी कर दिया गया तो बाकी आशा किस चीज की करते हो l अपना मतदान योग्य व्यक्ति को ही दीजिये और जरूर दीजिए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *