वक्ता मंच ने कबिता बिश्वास शर्मा का किया सशक्त नारी अवार्ड से सम्मानित
प्रदेश स्तरीय सशक्त नारी सम्मान समारोह
रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच द्वारा आज सशक्त नारी अवार्ड वितरण समारोह के माध्यम से राजधानी व आसपास की 100 महिलाओं का सम्मान किया गया है। विविध क्षेत्रों में ख्याति बटोरने वाली एनआईटी की शिक्षिका कबिता विश्वास शर्मा को सशक्त नारी अवार्ड से सम्मानित किया गया। महिलाओं का चयन शिक्षा, खेल, पत्रकारिता, साहित्य, राजनीति, अभिनय, संगीत, कला, विज्ञान, योग, चिकित्सा, समाज सेवा सहित विविध क्षेत्रों से किया गया है। वक्ता मंच द्वारा विगत 13 वर्षों से प्रतिवर्ष महिला सम्मान का कार्यकम आयोजित किया जाता रहा है। आज इस आयोजन के माध्यम से समाज व प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में कामयाबी के झंडे गाड़ने वाली महिलाओं को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। हम जानते है कि आज देश व प्रदेश में कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं बचा है जहां महिलायें नहीं पहुंची हो। आज के दौर में महिलायें नई चुनौतियों से जूझती हुई जोश व उमंग के साथ सफलता के नये अध्याय लिख रही है। अपने-अपने क्षेत्र में सफल महिलाओं के संघर्ष व हौसलों को सलाम करने के लिये ही वक्ता मंच द्वारा प्रत्तिवर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर कुछ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों भी रखी गई है। संघर्ष से सफलता तक शीर्षक से परिचर्चा भी रखी गई है। जिसमें महिलायें अपनी सफलता के दौर व अनुभवों को शेयर करेगी।
वक्ता मंच की समाज सापेक्ष सर्जनात्मक गतिविधियों के कारण वर्ष 12 जनवरी 2018 को छ.ग. शासन के युवा आयोग द्वारा इस संस्था को सम्मानित किया गया है। इसके पूर्व भी नेहरू युवा केन्द्र. संस्कृति विभाग, नवरंग साहित्यिक संस्था एवं ताराचंद बिमला देवी ट्रस्ट द्वारा उल्लेखनीय कार्यों हेतु हमारी संस्था को पुरस्कृत किया जा चुका है। वक्ता मंच को प्रदान किये जा रहे पुरस्कार इस बात का प्रमाण है कि हमारी यह संस्था निःस्वार्थ भाव से पूर्णतः गैर-राजनीतिक रूप से समाज विशेषकर नौजवानों के प्रगति एवं उत्थान हेतु कार्यरत है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वास्तिक ग्रुप के चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल, जिला निर्वाचन कार्यालय से नोडल अधिकारी कामिनी बावनकर ने अध्यक्षता की। साथ ही विशेष अतिथि कुमुद् लाड शिक्षाविद्, उमा तिवारी शिक्षाविद्, राजेश शर्मा समाज सेवी, विनय शर्मा वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।