व्यय प्रेक्षक ने अधिकारियों की बैठक लेकर सतर्कता से कार्य करने के दिए निर्देश
विभिन्न अनुवीक्षण इकाइयों का किया निरीक्षण
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH बलौदाबाजार,15 अप्रैल 2024/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए लोकसभा क्षेत्र जांजगीर -चाम्पा के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक पवन कुमार (भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा) रविवार को बलौदाबाजार पहुंचे। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन के लिए बनाए गए लेखा सहित विभिन्न टीमों के प्रभारियों की बैठक लेकर सतर्कता व पारदर्शी ढ़ंग से कार्य संपादित करने के निर्देश दिए।
व्यय प्रेक्षक श्री पवन कुमार ने अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन के लिए गठित विभिन्न टीम के प्रभारी व सदस्य आयोग की मंशा अनुरूप निर्धारित प्रारूप व रजिस्टर बनाएं तथा निर्धारित समय सीमा में ही सभी रिपोर्ट प्रेषित की जाए।सभी चेक पोस्ट पर बैनर लगी हो। पंजी में वाहनों की जांच तिथि व समय दर्ज हो। उन्होंने सी विजिल एप्प में प्राप्त होने वाले शिकायतों का गंभीरतापूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के. एल. चौहान ने व्यय प्रेक्षकों को अवगत कराते हुए कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा निर्वाचन के लिए गठित विभिन्न टीम सक्रिय हैं। मतदान केंद्रों पर आयोग की मंशा अनुरूप एश्योर्ड मिनिमम फैसेलिटीज भी उपलब्ध कराई गई है।
बैठक के बाद व्यय प्रेक्षक श्री कुमार ने जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थित विभिन्न अनुवीक्षण इकाइयों का भी अवलोकन किया। उन्होंने कंट्रोल रूम,व्यय अनुवीक्षण सेल, एफएसटी, वीएसटी,
एमसीएमसी का निरीक्षण कर तैनात कर्मचारियों से ड्यूटी संबधित जानकारी ली। उन्होंने ड्यटी से सम्बंधित दायित्वों की पूरी जानकारी रखने कहा।
इस दौरान अपर कलेक्टर सुश्री दिप्ती गोते,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर. आर. दुबे, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर कसडोल श्री भूपेन्द्र अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित थे।