नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण 11 मई को
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : महासमुंद / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दामोदर प्रसाद चन्द्रा ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार आगामी 11 मई 2024 दिन शनिवार को नेशनल लोक अदालत के आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में आज जिला न्यायालय के वीडियों कान्फ्रेसिंग कक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश अनिता डहरिया द्वारा महासमुंद जिला न्यायालय तथा तालुका स्थित न्यायालयों के न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली।
उक्त बैठक में जिला न्यायाधीश ने न्यायालयों द्वारा जो प्रकरण चिन्हंाकित किए गए है जैसे एमएसीटी, सिविल प्रकरण, एनआई एक्ट, समरी प्रकरणों के आंकडों का अवलोकन भी किया गया। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण पर चर्चा करते हुए जिले के समस्त न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य सभी प्रकरणों की पक्षकारों से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अधिकाधिक प्रकरणों को निराकृत करते हुए नेशनल लोक अदालत को सफल एवं लोगों के लिए सुलभ बनाने पर चर्चा की गई।
बैठक में तालुका सरायपाली, बसना, बागबाहरा एवं पिथौरा के न्यायिक अधिकारियों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुआ। इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित थे l