RPF ने 50.75 लाख रूपए का गांजा जब्त : राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन में पकड़ाया लाखों का गांजा

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर। RPF ने 50.75 लाख रूपए का गांजा जब्त किया है. सूत्रों के मुताबिक ट्रेन से गांजा के आरोप में महाराष्ट्र की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से कुल 203.4 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया. ये पूरी कार्रवाई वारंगल आरपीएफ की टीम ने की है. महाराष्ट्र के जलगांव की रहने वाली चंदाबाई भीमा बेलदार और उषा दिलीप चौहान को गुजरात के अहमदाबाद जाने वाली नवजीवन एक्सप्रेस की एक बोगी की सीटों के नीचे गांजा से भरे बैग ले जाने के आरोप में पकड़ा गया. पूछताछ में दोनों ने विजयवाड़ा से मादक पदार्थ खरीदने और इसे महाराष्ट्र ले जाने की बात कबूल की. अब आरपीएफ दोनो से पूछताछ कर रही है.

वहीं रायपुर रेल मंडल के भिलाई की टॉस्क टीम के भी गांजा पकड़ने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 20861 पुरी-अहमदाबाद प्रेस के जनरल कोच नम्बर 218861/सी (ईस्टकोस्ट रेलवे) में शौचालय के पास से 3 लावारिस बैग मिले है. इसमें कुल 6 किलो 65 ग्राम गांजा मिला है. जिसकी कीमत 1,21,300 रूपए आंकी गई है.

आरपीएफ आईजी की फटकार के बाद आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन से 10 लाख से अधिक का गांजा पकड़ा है. इसके साथ टीम ने 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.जिन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है उसमें सुशील सेलमा पिता राज सेलमा उम्र. 27 वर्ष निवासी-पडकीमाल पोस्ट-बड़गैरो थाना-तरमा जिला सोनपुर (ओडिशा), महेन्द्र प्रधान वल्द बीरप्रधान उम्र 24 वर्ष निवासी-पडकीमाल पोस्ट-बड़गैरो थाना-तरणा जिला सोनपुर (ओडिशा), विश्वनाथ नाग पिता भांकरनाग उम्र. 23 वर्ष निवासी पडकीमाल पोस्ट-बड़गैरो थाना-तरमा जिला सोनपुर (ओडिशा) और प्रदीप सुना पिता बनमाली सुना उम्र 24 वर्ष पता वार्ड नं 02 ग्राम मुरलीबहल पोस्ट, थाना लखना जिला नुवापाड़ा (ओडिशा) शामिल है.

जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर जेआर ठाकुर, आरपीएफ कमांडेट संजय गुप्ता के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर ट्रेनों में अवैध रुप से नशीला पदार्थ परिवहन की रोकथाम हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने के प्राप्त निर्देश पालन में जी.आर.पी एवं आरपीएफ रायपुर द्वारा पिछले कई दिनो से लगातार चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी. जिसमें चेकिंग के दौरान दिनांक 04.04.2024 को प्लेटफार्म नंम्बर 07 रेल्वे स्टेशन रायपुर में अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा ओडिशा से लाया गया. आरोपियों के पास से कुल 53 किलो 100 ग्राम कीमती 10,11,100 का जब्त किया गया. आरोपियों के विरूध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *