कृषि विज्ञान केंद्र, पाहांदा मे नेशनल फ़र्टिलाइजर्स लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम) द्वारा कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH दिनांक 28.02.24, कृषि विज्ञान केंद्र, पाहांदा मे नेशनल फ़र्टिलाइजर्स लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम) द्वारा कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख श्री विजय जैन द्वारा किसानों को उर्वरक प्रबंधन एवं जैविक कृषि के बारे में जानकारी दी गई।
नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक, श्री एस के भगत द्वारा यूरिया गोल्ड एवं ड्रोन तकनीक का कृषि में उपयोग एवं इसके फायदे के बारे में विस्तृत से जानकारी दी, साथ ही सलफर के उपयोग के बारे मैं किसानो को जानकारी दी गई। वैज्ञानिक श्री ईश्वरी कुमार साहू, ने किसानों को वर्तमान फसल के किट प्रबंधन कर बारे में विस्तृत जानकारी किसानों को दी गई। इस अवसर पर संयुक्त संचालक कृषि, दुर्ग संभाग श्री राजेश राठौर ने डी बी टी के बारे में किसान बन्धुओं को विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन, कृषि विज्ञान केंद्र, के वैज्ञानिक श्री कमल नारायण वर्मा द्वारा क्या गया। कार्यक्रम का समापन किसान भाइयों को इनाम स्वरूप बेंटोनिट सल्फर दिया गया।