फ़र्ज़ी पट्टा बनाकर 270 एकड़ सरकारी ज़मीन निजी कम्पनी को बेचने का आरोपी विधायक प्रतिनिधि जेल दाखिल
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : बलरामपुर जिले के इंदरपुर खोरी गांव से 2015 में 270 एकड़ सरकारी जमीन बेचने का मामला प्रकाश में आया था। तब से इस मामले की तहकीकात सरगुजा कमिश्नर सरगुजा,आईजी एवं आयुक्त द्वारा की जा रही थी। जांच के उपरांत पुलिस ने 34 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया था जिसमें आज पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बलरामपुर जिले के इंदरपुर खोरी गांव में 2015 में कुछ सातिर के द्वारा 270 एकड़ सरकारी जमीन को रायपुर की एक कंपनी को एक करोड़ 18 लाख रुपए में बेच दिया गया। जिसमें शिकायत के बाद सरगुजा कमिश्नर एवम आयुक्त के द्वारा इस मामले की जांच की गई जिसमें देखा गया कि सन 1971 और 1972 में 270 एकड़ सरकारी जमीन कैसे आरोपियों के नाम की गई। जांच के दौरान यह पाया गया कि जो पट्टा बना था वह फर्जी पाया गया।
आरोपियों द्वारा फर्जी राजस्व प्रकरण बनाकर उस जमीन को अपने नाम कर लिया गया था। उसमें जांच चलने के बाद समस्त आदेशों को निरस्त कर दिया गया है । जिसके बाद बलरामपुर कलेक्टर एवं सरगुजा कलेक्टर ने उस भूमि को शासकीय मध्य में जोड़ दिया गया है । वहीं आरोपियों के द्वारा बिक्री की गई जमीन विक्रय पत्र एवं रजिस्ट्री को निरस्त कर दिया गया है, जिसमें आरोपी व्यास मुनि के साथ कुल 34 लोगों के खिलाफ सीधा एफआईआर दर्ज किया गया है । जिसमें आज आरोपी व्यास मुनि यादव धारा 420,468,469,471 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।