अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव में बिलासपुर के बेटे कुंदन कांस्कर को मिला आमंत्रण : रूस में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : विश्व युवा महोत्सव 2024 जो की 1 मार्च 2024 से 8 मार्च 2024 तक रूस के सोची में आयोजित किया जा रहा है, इस महोत्सव को 5 अप्रैल 2023 को रूसी राष्ट्रपति ब्लामीदिर पुतिन ने 2024 में विश्व युवा महोत्सव आयोजित करने के एक डिक्री पर हस्ताक्षर किए थे, यह महोत्सव अंतरराष्ट्रीय युवा सहयोग विकसित,विचारों व संस्कृति का आदान प्रदान के लिए आयोजित किया जाता है, इस वर्ष भारत सरकार द्वारा 360 व्यक्तियों के समूह को चयनित किया गया है जो 29 फरवरी 2024 को सुबह 9:00 से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट टर्मिनल 3 नई दिल्ली से रवाना होंगे इसमें बिलासपुर के बेटे कुंदन कांस्कर जो की डी.ए.वी. स्कूल बिलासपुर में पढ़े हैं पश्चात दिल्ली यूनिवर्सिटी से वाणीज्य स्नातक एवं विधि स्नातक भी है, जोकि बिलासपुर के लिए भी गौरव का विषय है,
आप करीब एक दशक से समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहे हैं इसके अलावा आप सेव चाइल्ड बेगर के अध्यक्ष भी हैं जिसके माध्यम से 2000 भीख मांगने वाले बच्चों की जिंदगी बदल चुके हैं, वर्तमान में कुंदन सेवा भारती मे पूर्णकालिक है, पाकिस्तान से जो हिंदू पलायन करके भारत आ रहे हैं उनके लिए दिल्ली में सेवा कार्य में जुटे हुए हैं आप वर्तमान में सेवा भारती दिल्ली के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य है,आपके पिता श्री केशव कांस्कर एस.ई.सी.एल. से सेवानिवृत हैं कुंदन ने कहा कि जब उनका चयन रूस के लिए हुआ तो वह काफी उत्साहित हुए और भारत के बारे जो भी भ्रांतियां विश्व में फैली है उन्हें दूर करके वह भारत की सही तस्वीर पेश करेंगे उन्होंने कहा कि वर्ल्ड यूथ फेस्टिवल के भारतीय नेशनल प्रीपरेटरी कमेटी (एनपीसी) का आभार व्यक्त करते हैं ।
विदित हो की कुंदन की प्रशंशा भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी भी “मन की बात” कार्यक्रम पर कर चुके है।