रंग संगीत चैप्टर 03 का हुआ रंगारंग आयोजन : ओपन माइक, शास्त्रीय नृत्य व कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन


युवा कवि हीरामणि वैष्णव को नेताजी आनंद सिंघानिया स्मृति छत्तीसगढ़ साहित्य रत्न सम्मान व वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश पंकज को मिला सरस्वती साहित्य सम्मान

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH प्रदेश की प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संस्था श्री साईनाथ फाउंडेशन द्वारा इस रविवार को वीआईपी रोड स्थित होटल द ग्रैंड नीलम में कला, साहित्य, संगीत, नृत्य व विविध सम्मान को समेटे सांस्कृतिक आयोजन रंग संगीत के तृतीय संस्करण का आयोजन हुआ। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए युवा प्रतिभाओं ने अपनी साहित्यिक व सांगीतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित श्रोताओं को रोमांचित कर दिया।

प्रदेश की सुप्रसिद्ध युवा नृत्य साधिका आँचल पांडेय व तोषी पांडेय ने क्रमशः ओडिसी एवं कथक शास्त्रीय नृत्य शैली की नयनाभिराम प्रस्तुति दी। वरिष्ठ साहित्यकार व रायपुर संभाग आयुक्त डॉ. संजय अलङ्ग, वरिष्ठ साहित्यकार नर्मदा प्रसाद मिश्र, राष्ट्रीय कवि संगम प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल व ग़ज़लगो मयंक चतुर्वेदी के गरिमामयी आतिथ्य में इस वर्ष का नेताजी आनंद सिंघानिया स्मृति छत्तीसगढ़ युवा साहित्य रत्न सम्मान प्रदेश के युवा कवि हीरामणि वैष्णव को व सरस्वती बुक्स द्वारा प्रतिष्ठित सरस्वती साहित्य सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश पंकज को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के समापन सत्र में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत नई दिल्ली से वरिष्ठ शायर डॉ. गुलविंदर बंगा व दिलदार देहलवी, भोपाल से युवा कवयित्री शिवांगी शर्मा, नागपुर से ओज की प्रखर स्वर श्रद्धा शौर्य व युवा गीतकार भरद द्विवेदी अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, इस काव्य सत्र का कुशल संचालन प्रदेश के ही युवा हास्य कवि हीरामणि वैष्णव के द्वारा किया गया।

श्री साईनाथ फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष राज सिंघानिया व कार्यक्रम प्रभारी आकाश माहेश्वरी ने समस्त साहित्यप्रेमियों व शहरवासियों का भारी उपस्थिति हेतु आभार जताया व ऐसे गुणवत्तायुक्त कार्यक्रमों के आयोजन के संकल्प को दोहराया। श्री साईनाथ फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या में सरस्वती बुक्स, एवीआर एस्थेटिक्स, विश ए स्माइल एवं जनसेवा एक प्रयास ने सहयोगी संस्था के रूप में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *