आयकर विभाग ने सरगुजा कलेक्टर को पत्र लिखकर अमरजीत के 13 करीबियों की प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH आयकर विभाग ने सरगुजा कलेक्टर को पत्र लिखकर अमरजीत के 13 करीबियों की प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी है।छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और उनके करीबियों पर आयकर के छापे के बाद अब विभाग का शिकंजा कसता जा रहा है। उनकी बेनामी संपत्तियों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है।
आईटी की टीम ने 31 जनवरी को अमरजीत भगत के अंबिकापुर, रायपुर और सीतापुर स्थित निवास-बंगलों सहित उनके ओएसडी, पीए, करीबी कारोबारियों पर एक साथ छापा मारा था। पांच दिनों तक आईटी की जांच चली। इसमें अमरजीत भगत के अंबिकापुर और रायपुर स्थित निवासी से लाखों नगदी सोनाए जमीनों के दस्तावेज जब्त किए हैं।
उनसे जुड़े लोगों से आईटी टीम ने जमीनों के दस्तावेज, नगदी और जेवरात बरामद किया है।पूर्व मंत्री भगत के करीबी व्यवसायी राजीव अग्रवाल के घर पर भी आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी थी। राजू अग्रवाल छापे के बाद से ही गायब हैं। राजीव अग्रवाल के घर के तीन कमरों को आयकर विभाग की टीम ने सील कर दिया था। उनके अलावा अमरजीत के करीबी अन्य से पूछताछ भी की गई और छापे भी मारे गए थे