
Report manpreet singh
मुख्यमंत्री ने जिला साहू संघ के सामुदायिक भवन तेलिनसत्ती में किया भूमिपूजनरायपुर

Raipur chhattisgarh VISHESH , 22 मई 2022 मुख्यमंत्री ने जिला साहू संघ के सामुदायिक भवन तेलिनसत्ती में किया भूमिपूजनरायपुर, 22 मई 2022 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज धमतरी जिले के ग्राम तेलिनसत्ती में माता तेलिनसत्ती का दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने माता तेलिनसत्ती से प्रदेश की तरक्की और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उन्होंने इस अवसर पर मंदिर परिसर में जिला साहू संघ के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। इस भवन के लिए शासन द्वारा 20 लाख रुपए दिए गए हैं।क्रमांक: 1246/इस्मत/चन्द्रवंशी